White फ़ौलाद से भी मजबूत हमारे जज़्बात , खुदा का | हिंदी शायरी

"White फ़ौलाद से भी मजबूत हमारे जज़्बात , खुदा का भरोसा और हौसले की मशाल। जो सोच भी न सके कोई ज़माना, हम वो कर दिखाने का रखते हैं कमाल। मिट्टी के कण से आसमान तक है उड़ान, अपने इरादों से रचते हैं मिसाल। हर ख्वाब को सच करने की चाह, बनाते हैं राहें, मिटाते हैं मलाल। ठोकरों से जो सीखे वो हैं हम, हर दर्द को सब्र में लेते हैं ढाल। गिरकर फिर से उठने की है आदत, खुद को हर बार लेते हैं संभाल। ©नवनीत ठाकुर"

 White  फ़ौलाद से भी मजबूत हमारे जज़्बात ,
खुदा का भरोसा और हौसले की मशाल।
जो सोच भी न सके कोई ज़माना,
हम वो कर दिखाने का रखते हैं कमाल।

मिट्टी के कण से आसमान तक है उड़ान,
अपने इरादों से रचते हैं मिसाल।
हर ख्वाब को सच करने की चाह,
बनाते हैं राहें, मिटाते हैं मलाल।

ठोकरों से जो सीखे वो हैं हम,
हर दर्द को सब्र में लेते हैं ढाल।
गिरकर फिर से उठने की है आदत,
खुद को हर बार लेते हैं संभाल।

©नवनीत ठाकुर

White फ़ौलाद से भी मजबूत हमारे जज़्बात , खुदा का भरोसा और हौसले की मशाल। जो सोच भी न सके कोई ज़माना, हम वो कर दिखाने का रखते हैं कमाल। मिट्टी के कण से आसमान तक है उड़ान, अपने इरादों से रचते हैं मिसाल। हर ख्वाब को सच करने की चाह, बनाते हैं राहें, मिटाते हैं मलाल। ठोकरों से जो सीखे वो हैं हम, हर दर्द को सब्र में लेते हैं ढाल। गिरकर फिर से उठने की है आदत, खुद को हर बार लेते हैं संभाल। ©नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर
फ़ौलाद से भी मजबूत हमारे जज़्बात,
खुदा का भरोसा और हौसले की मशाल।
जो सोच भी न सके कोई ज़माना,
हम वो कर दिखाने का रखते हैं कमाल।

People who shared love close

More like this

Trending Topic