सच कहा तुमने
हर बात बताने से समझा जाए तो इश्क ही क्या
कई बार आंखें भी किताब बन जाती है।
पर तुम तो वो भी नहीं पढ़ पाई
क्या इसे ही मोहब्बत कहते है ??
सच कहा तुमने
वक्त बहता है ठहरता नहीं ,
पर कुछ लम्हें दिल के जमीन पर अंकित रह जाते है।
प्यार पा लेना ही मोहब्बत का नाम होता
तो ग़म ही क्या था
पर कई बार दूरियां भी मोहब्बत की परिभाषा बदल देती है।।
©Ankit yadav
#mobileaddict