White जब मुश्किलों में रहा हूं मैं, सबके बाद आए हो तुम
फिर न जाने क्यूं हुई है बारिश और याद आए हो तुम ।।
आ रहे हो यादों में, जिंदगी से चले जाने के बाद
यानी के अब मुझको करने, बर्बाद आए हो तुम !!
मैं संभला एक अरसे के बाद, तुम पर मरने के लिए लिए
शोक जताते मेरी मैयत पर, आबाद आए हो तुम ??
©Raees Adarsh
#sad_shayari