White प्रेम यूं ही किसी क्षण अचानक से घटित होता है, आप नहीं जान पाते वो कौन सा क्षण होता है.. कब किस कोमल क्षण में आपका हृदय किसी के लिए स्नेहसिक्त हो उठता है..
और फिर आपके द्वारा गढ़ी गई सभी कल्पनाओं के मानकों को, परिसीमा को ध्वस्त कर देता है.. आप देखते हैं एक अदृष्ट आकर्षण आपको अपनी ओर खींचता है, और आपकी स्मृति की चाहनाओं और कल्पनाओं की धुरी अनायास ही चाहे अनचाहे उस व्यक्ति के इर्द गिर्द विस्तार पाने लगती है💜
©Lotus banana (Arvind kela)
#diwali_wishes quote of love a love quotes