मेरा सच मेरा गुनाह बन गया
बेकसूर चरित्र पे कसूरवार का दाग़ दे गया
कब तक भागते रहे हम इस झूठ की दुनिया से
जब अपनों ने मिलकर गुन्हेगार बना दिया
अब मेरा सच बोलना मेरा ही गुनाह बन गया
सवाल मेरे होते हुए भी मुझे सवाल बना दिया
अपना समझ सबकी सुन मैं चुप रही
कुछ न बोली मैं तो बवाल बचा दिया
अरे ये दिखावा और कब तक करना हैं
जब अपनों ने तुम्हें सबका दुश्मन बन दिया
अब बोल के भी क्या बोलेंगी अपना किसी को तू सोनू
यह तो अपनों ने ही दिखावे का बाजार लगा दिया
चल निकल जा उनकी गलियों से और आगे बढ़
यहाँ हर चहेरे ने अब मुखोटा सजा लिया
©Sonu Goyal
क्या ग़लती इतनी बड़ी थी मेरी😭😭
#nojoto #nojotovideo #SAD #thought #myquotes