चलो एक बार फिर मिलते हैं।
मिलकर कुछ बात करते हैं
कुछ तुम कहो, कुछ मैं सुनाऊं
कुछ मैं पूछूं, कुछ तुम बताओ
चलो एक बार फिर से मुस्कुराते हैं
चलो कुछ मीठा सा खाते हैं
चलो नया गीत गुनगुनाते,
कुछ हसीन ख्वाब सजाते हैं
चलो कुछ एहसास जगाते हैं
इस हसीन लम्हे को अपना बनाते हैं
चलो एक बार फिर मिलते हैं।
मिलकर कुछ बात करते हैं
©Krishna Tripathi
सिर्फ तुम
#boatclub