Maa माँ ही सुख का संसार देती है । अभावों में भी

"Maa माँ ही सुख का संसार देती है । अभावों में भी भरपूर प्यार देती है ।। उसका लालन पालन बड़ा ही निराला होता । गीले में सोके सूखे में सुला देती है ।। प्यार दुआ और आशीर्वाद उसकी झोली में । बिन माँगे यह सब लुटा देती है ।। निस्वार्थ औलाद के हित कठोर तप करती । अपना नहीं उसका भविष्य बना देती है ।। 'मेघ' खुदसे ज्यादा मातृभूमि को समझती है । देशरक्षाहित बेटे को भेंट चढा देती है ।। ©बेजुबान शायर shivkumar"

 Maa  माँ ही सुख का संसार देती है । 
अभावों में भी भरपूर प्यार देती है ।। 

उसका लालन पालन बड़ा ही निराला होता । 
गीले में सोके सूखे में सुला देती है ।। 

प्यार दुआ और आशीर्वाद उसकी झोली में । 
बिन माँगे यह सब लुटा देती है ।। 

निस्वार्थ औलाद के हित कठोर तप करती । 
अपना नहीं उसका भविष्य बना देती है ।। 

'मेघ'  खुदसे ज्यादा मातृभूमि को समझती है । 
देशरक्षाहित बेटे को भेंट चढा देती है ।।

©बेजुबान शायर shivkumar

Maa माँ ही सुख का संसार देती है । अभावों में भी भरपूर प्यार देती है ।। उसका लालन पालन बड़ा ही निराला होता । गीले में सोके सूखे में सुला देती है ।। प्यार दुआ और आशीर्वाद उसकी झोली में । बिन माँगे यह सब लुटा देती है ।। निस्वार्थ औलाद के हित कठोर तप करती । अपना नहीं उसका भविष्य बना देती है ।। 'मेघ' खुदसे ज्यादा मातृभूमि को समझती है । देशरक्षाहित बेटे को भेंट चढा देती है ।। ©बेजुबान शायर shivkumar

#माँ #माँ_का_प्यार #Mother #Love #कविता95 #Nojoto #बेजुबानशायर #कविता

@Sethi Ji @Uday @Andy Mann @puja udeshi @Anupriya Extraterrestrial life

People who shared love close

More like this

Trending Topic