White तुम होते हो...,
हर सुबहो रोशनी में .तुम होते हो
हर रात के मेहताब में तुम होते हो
जिन नज़रों के आईने में सवर लेती हूं
तुम में कुछ पल रुक कर ..रह लेती हूं
उस ठहराव से उठे हर मसाफत में तुम होते हो
लफ्ज़- इश्क. मोहब्बत .प्यार.. है शायरों के लिए
मेरे हर एहसासे - इस्म तुम होते हो
अंजामें - सफर के खौफ से निकल कर रोज लिपट जाती हूं जिससे
उस आगोश में तुम होते हो..
©Anupama
Honeytea