यादें
---------
अब भी
कभी -कभी ,
तुम और ,
तुम्हारी मासूमियत ,
व
चुहलबाजियाँ ...!
झकझोरती है ,
मेरे मन को ,
मेरे हृदय को ,
और
मेरी सांसो को ...!!
जब --
मैं तन्हा होता हू ,
चुप होता हू ,
और जब ,
गोद मे कुदरत के ,
अंगड़ाई लेता हू ...!
तुम बेचैन...
कर जाती हो ..
अब भी ...!
उसी कल की तरह ....!!
---- अनवर हुसैन अणु भागलपुरी
यादें --------- अब भी कभी -कभी , तुम और , तुम्हारी मासूमियत , व चुहलबाजियाँ ...! झकझोरती है , मेरे मन को , मेरे हृदय को , और मेरी सांसो को ...!! जब -- मैं तन्हा होता हू , चुप होता हू , और जब , गोद मे कुदरत के , अंगड़ाई लेता हू ...! तुम बेचैन... कर जाती हो .. अब भी ...! उसी कल की तरह ....!! ---- अनवर हुसैन अणु भागलपुरी