White
. "ख़ामोशी मेरी भाषा है, पर मायूसी नहीं,
मेरी चुप्पी में भी एक इंकलाब बसता है।"
. "जो सहारा बन सके, वही रिश्ता सचा है,
वरना कंधों पर बोझ लिए मैं नहीं जीती।"
हवा के हर झोंके में मेरे इरादे बहते हैं,
राह की हर धूल में मेरी दास्तान बसती है।"
. "जिन आँखों में सपने जलते नहीं,
वो जज़्बात की आँच क्या समझेंगे?
"मैं वही हूँ जो राख से भी जल उठे,
अंधेरों में भी अपने लिए सूरज गढ़ ले।"
"मेरी तक़दीर के पन्ने कोई और नहीं,
मेरी क़लम ही लिखेगी, मेरी रुह के अल्फ़ाज़।"
©Aayushi Patel
#Thinking
#Swabhimaan
#meripehchaan
#kahanimerizubani
#HonsloKiUdaan
#AzaadiKiAwaaz
#zindagikealfaaz