नमस्कार मित्र
दिनांक 25/12/21 को नोजोटो पर काव्य संगोष्ठी आयोजित है।जिसमें 2 गज़ल फ़नकार, 2 वीररस के कवि,2 हास्यरस के कवि,2 अनुभवशील कवि,2 नवोदित कवि होंगे।मुख्य अतिथि जुगल किशोर जी, मंचसंचालन मेरे द्वारा किया जावेगा।संगोष्ठी के चुनिंदा कलाकारों में आप शामिल हैं। जिनकी प्रस्तुती अनिवार्य होगी।अतएव 25 दिसम्बर दिन शनिवार की शाम आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर संगोष्ठी में शामिल होकर हमें अनुग्रहीत करें।विनय सेवा में सादर प्रस्तुत है।
बहुत ही सुरीली आवाज आपकी,,,, मेरा सुझाव मनाने के लिए बहुत बहुत आभार आपका,,,,