White फिर एक शाम होगी।
जो तेरे नाम होगी।
रहेगी फुर्सत दोनो को।
लंबी मुलाकात होगी।
कैसी कटी जिंदगी दोनो की।
हर मुद्दे पर बात होगी।
तफसील से सुनना मेरी।
मौन रहने की कीमत
एक दिन चुकानी पड़ेगी।
मुझसे हो रही दूरी।
तुम्हे भारी पड़ेगी।
याद करने से भी।
नही आयेगी याद मेरी।
तस्वीर मेरी धुंधली होगी।
#अनुराज
©Anuraag Bhardwaj
#short_shyari