White किसी ने कहा है कि ....
दिल पर लगी बातें अगर बोल दी जाऍं
तो रिश्ता मर जाता है
और अगर दिल में रख ली जाऍं
तो दिल मर जाता है।
और इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि,
जिसके साथ हम रिश्ता निभा रहे हैं
उस इंसान का सच में समझदार होना ज़रूरी होता है
क्यूॅंकि समझदार और सब्र रखनेवाला इंसान ही
हमारी नाराज़गी में कही हुई हर अच्छी-बुरी बात को
ख़ामोशी से सुन लेता है और बर्दाश्त भी कर लेता है,
और हमें भी दिल पर लगी हुई बातों को दिल में
दबा कर रखना नहीं पड़ता,
फ़िर दिल पर बोझ नहीं बढ़ता और
ऐसे लोगों का साथ हमारे दिल को
कभी मरने नहीं देता ।
#bas yunhi ek khayaal .......
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#Dil #rishte #baatein
#understanding
#nojotohindi
#Quotes
#26november
#flowers