मोहब्बत का ये सफर है, जो ना कभी खत्म होता है हमारी जिंदगी में, तेरा साथ हमेशा बना रहता है
तेरी आँखों की खटकती चाहतों में, हमारा दिल उबलता है तेरी मुस्कुराहटों के साथ, ये जहां भी रोशन होता है
तुझसे बिछड़ने का डर, हमारे दिल को सताता है हमेशा तेरे साथ होने की आस, हमारी जान को जलाता है
जब भी तेरी याद आती है, दिल में एक तूफान उठता है हमें तेरी खुशबू से महका, जैसे कोई जन्नत जमीन पर उतरता है
मोहब्बत की इस दुनिया में, तेरी तलाश हमेशा रहती है जैसे कोई चिराग सदक़े में, दुआ का तोहफा देने के लिए जलता है
©Ashish
#lovequote | Love Gazal | Wife Love Gazal | #lovegazal #wifelove #wifegazal #love❤️ #hotgazal #LoveStory #lovequotes #lovecontent #husbandwife