White लोग कहते हैं फर्क पड़ता है क्या?
जी हाँ ज़नाब फर्क पड़ता है,
चाहे वो रिश्ता इंसानियत का हो या दोस्ती का,
जब वो कभी मुश्किल में हो,
वो भी अपने आप को वही पाता है,
सच्चा दोस्त उसे,
उस मुश्किल की निकालने के लिये जी तोड़ कोशिश करता है,
उस मुश्किल भरे पल को अपने अंदर महशूस करता है।
और आप ज़नाब कहते हैं
फर्क पड़ता है क्या?
हाँ बहुत फर्क पड़ता है।
©Anukaran
#good_night
लोग कहते हैं फर्क पड़ता है क्या?
जी हाँ ज़नाब फर्क पड़ता है,
चाहे वो रिश्ता इंसानियत का हो या दोस्ती का,
जब वो कभी मुश्किल में हो,
वो भी अपने आप को वही पाता है,
सच्चा दोस्त उसे,
उस मुश्किल की निकालने के लिये जी तोड़ कोशिश करता है,