"White हम तेरे प्यार की क़ीमत अदा न कर सके
हम तेरे लिए कुछ भी न कर सके
निराश किया हमने तुम को कई बार
हम तुझे कोई खुशी न दे सके
दर्द हो रहा है मुझे भी बहुत
ये कैसी मोहब्बत है जो हम तेरे न हो सके
तुम्हारी चाहत से सुबह उठते है हम
तेरी फिक्र मे रात सुकून से न सो सके
ये सच्ची मोहब्बत है सच हैं
हम तेरे हुए ऐसे फिर किसी के न हो सके
©Ravikant Dushe"