White परिवार एक बहुत ही खाश रत्न होता है, बहुतों के पास परिवार नामी रत्न तो होता है पर नाम मात्र के लिए, ना कोई विश्वास दिखाने वाले होते हैं, ना कोई संघर्षो में डट कर चट्टान के भाती खड़े होने वाले होते हैं, ना साहस देने वाले होते हैं की, बेटा तु फिक्र मत कर समझ और लोगो को हम देख लेंगे तु बेफिक्र अपनी संघर्षो में लग, जी जान से मेहनत कर, हारेगा तो भी हम हैं न मिलकर कोई ना कोई मार्ग निकाल ही लेंगे पर तु निराश हताश ना होना, ना हमारे बारे में स्ट्रेस लेना, ना लोगो की बाते दिल पे।।
सच कह रही हु अगर हर परिवार ऐसा हो जाए तो किसी घर मे कोई भी नकामयाब ना निकले, ना कोई डिप्रेशन का शिकार होगा।
अगर आपका परिवार supportive है तो आप के पास महा रत्न है, उसे कभी किसी समाज के लिए गुमाइयेगा नहीं, वरना ईश्वर भी नही माफ करेगा।
राधे राधे ।।
हरि बोल।।
©Aakriti Rai
#love_shayari