यह छोटा सा जीवन
और इतने बड़े- बड़े सपने
हर सपना पूरा करने की आशा
और एक अंजान सा भय
भय, कि कहीं कोई सपना
हाथ से फिसल न जाए
किंतु एक विश्वास,
विश्वास, की कुछ सपने अधूरे रह भी जाए,
तो भी जीवन सुखमय ही रहेगा,
क्यूंकि,
हर सपना पूरा हो यह जरूरी तो नहीं
किंतु, जिंदगी जी ही ना जाए,
यह तो किसी सज़ा से कम भी नही।
©Anupriya Choudhary
#kavita #Hindi #Dreams #poem #kavishala