पल्लव की डायरी
पसरी है दिल्ली में गंदगी
हवा जहरीली है
रुतवे के मुताबिक चेहरा बिगड़ा दिल्ली का
बयान वीरो से घायल दिल्ली है
तू तू मैं करती सरकारे
जोखिम में दिल्ली है
पांच फरवरी का मतदान
भविष्य दिल्ली का तय करना है
राजधानी भारत की है
मतदाताओं को विकास का समर्थन करना है
प्यारी दीदी, लाडली बहना, महिला सम्मान
रेवड़ी वाली राजनीत में नही फंसना है
गन्दा पानी कूड़े के पहाड़ों से
अब कलंकित दिल्ली नही करना है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#delhiearthquake अब कलंकित दिल्ली नही करना है