ए वतन के रखवालों।। ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौज | हिंदी मोटिवेशनल

"ए वतन के रखवालों।। ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौजवानों दिल को मत तोड़ना ,हिम्मत बांध समा रखना तोड़ उन जंजीरों को ,चौकर्स का दाग मिटा दो ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौजवानों बोलिंग से हो बल्ले बल्ले , हर जगह हो आपके जलवे चाट रहा है पाक तलवे, दूबक कर निकले गोरे छलवे कंगारूओं को जलने दो, खुद की काबिलियत दिखा दो ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों मिटा दो टीस अब ट्रॉफी की ,दिला दो जीत अब खुशी की आस रखी है 140 करोड़ ने, अबके साख बचानी हे हारे वो जो ना बाजी खेले, हम साथ हैं आप नहीं अकेले ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों किस्मत का ना खेल समझना , अब सिक्का तुम्हारे हाथ में है भूलकर ना पीछे मूड़ना ,ये सारा जहां तुम्हारे साथ हैं रणबाज बने हो मुश्किल में लड़कर ,अबकी लड़ाई आखिर है खैरमकदम होगा हिंद में ,जब ट्रॉफी खिलेगी हाथों में ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों ये तिरंगा है लाज तुम्हारी ,जीतना है आदत तुम्हारी गर्व है हमें आप 15 जनों पर, वो गौरवशाली देश हमारा मिटा दो कलंक वो पिछले वर्षों का ,अब लिखो कहानी कुछ ओर नई ऐ वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों ©Khuman Singh"

 ए वतन के रखवालों।।

ए वतन के रखवालों  ,याद रखो नौजवानों 
दिल को मत तोड़ना  ,हिम्मत बांध समा रखना
तोड़ उन जंजीरों को ,चौकर्स का दाग मिटा दो
ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौजवानों 
बोलिंग से हो बल्ले बल्ले , हर जगह हो आपके जलवे
चाट रहा है पाक तलवे, दूबक कर निकले गोरे छलवे 
कंगारूओं को जलने दो, खुद की काबिलियत दिखा दो 
ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों 
मिटा दो टीस अब ट्रॉफी की ,दिला दो जीत अब खुशी की
आस रखी है 140 करोड़ ने, अबके साख बचानी हे 
हारे वो जो ना बाजी खेले, हम साथ हैं आप नहीं अकेले
ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों 
किस्मत का ना खेल समझना , अब सिक्का तुम्हारे हाथ में है 
भूलकर ना पीछे मूड़ना  ,ये सारा जहां तुम्हारे साथ हैं 
रणबाज बने हो मुश्किल में लड़कर ,अबकी लड़ाई आखिर है 
खैरमकदम होगा हिंद में  ,जब ट्रॉफी खिलेगी हाथों में 
ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों 
ये तिरंगा है लाज तुम्हारी  ,जीतना है आदत तुम्हारी 
गर्व है हमें आप 15 जनों पर, वो गौरवशाली देश हमारा 
मिटा दो कलंक वो पिछले वर्षों का ,अब लिखो कहानी कुछ ओर नई
ऐ वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों

©Khuman Singh

ए वतन के रखवालों।। ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौजवानों दिल को मत तोड़ना ,हिम्मत बांध समा रखना तोड़ उन जंजीरों को ,चौकर्स का दाग मिटा दो ए वतन के रखवालों ,याद रखो नौजवानों बोलिंग से हो बल्ले बल्ले , हर जगह हो आपके जलवे चाट रहा है पाक तलवे, दूबक कर निकले गोरे छलवे कंगारूओं को जलने दो, खुद की काबिलियत दिखा दो ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों मिटा दो टीस अब ट्रॉफी की ,दिला दो जीत अब खुशी की आस रखी है 140 करोड़ ने, अबके साख बचानी हे हारे वो जो ना बाजी खेले, हम साथ हैं आप नहीं अकेले ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों किस्मत का ना खेल समझना , अब सिक्का तुम्हारे हाथ में है भूलकर ना पीछे मूड़ना ,ये सारा जहां तुम्हारे साथ हैं रणबाज बने हो मुश्किल में लड़कर ,अबकी लड़ाई आखिर है खैरमकदम होगा हिंद में ,जब ट्रॉफी खिलेगी हाथों में ए वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों ये तिरंगा है लाज तुम्हारी ,जीतना है आदत तुम्हारी गर्व है हमें आप 15 जनों पर, वो गौरवशाली देश हमारा मिटा दो कलंक वो पिछले वर्षों का ,अब लिखो कहानी कुछ ओर नई ऐ वतन के रखवालों , याद रखो नौजवानों ©Khuman Singh

#indvdsa

People who shared love close

More like this

Trending Topic