खुद हैरान हूँ मैं
अपने सब्र का पैमाना देख कर, 🙌
तूने याद भी ना किया
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा। 🌷🥺🙈🙈
तुम्हें तो इल्म है
मेरे दिल-ए-वहशी के ज़ख़्मों को, 🌷
तुम्हारा वस्ल मरहम है
कभी मिलने चले आओ। 🌥🙂😎💐
दिन रात की बेचैनी है
ये आठ पहर का रोना है, 😊
आसार बुरे हैं फुरकत में
मालूम नहीं क्या होना है। 🙈🤐😎😲
उठा कर चूम ली हैं
चंद मुरझाई हुई कलियाँ, 😲
तुम न आये तो यूँ
जश्न-ए-बहारां कर लिया मैंने। 🥺💐
©Meena Ji
#folow na kare aapke follower kam ho jayenge