काश दरिया रवानी में आया होता,
वो शख्स मेरी जवानी में आया होता,
थोड़ा वक़्त और गुजारते साथ
मेरी जिंदगी में न सही, मेरी कहानी में आया होता
कुछ मर्यादा, कुछ शराफत का नक़ाब,
काश दिल मेरा शैतानी पे आया होता,
मैं बना रहा समझदार और वो संस्कारी,
हे भगवान कोई तो नादानी पे आया होता..
©Ran Singh Guru
#Relationship #tadap #kasak