पूछो जरा दिल से ये दिल क्यों रो रहा है
दर्द अगर हुआ तो ये दर्द क्यों हो रहा है
गुज़र गया है तुफान खुर्द बुर्द करके सब
हवा से उलझने का मलाल क्यों हो रहा है
ढ़ेर लगा हुआ है और मलबा पड़ा हुआ है
कुरेद कर यादों को अपनी क्यों रो रहा है
तलाश खुद की करता हुआ चल 'राही'
मंज़िल अब आ गयी तो क्यों सो रहा है
©Anees Rahi
#safar #राहीma #दिल #दर्द