White पल्लव की डायरी
ब्रह्मांड की सत्ता ही
आधार जीवन को देती है
सूरज चाँद हवा पानी
सांसो को रवानगी देते है
बदलते मौसम और ऋतुओं से
अनाज फलो सब्जियों की बेरायती
फसलों के माध्यम से देते है
बिना भेदभाव,बिना शुल्क
ना कोई कर ना टेक्स लेते है
इसकी सत्ता पर ऐसी टेक्नोलॉजी
हर किसी जीव की सांसो पर अधिकार रखते है
कब शरीर से आत्मा निकल जाये
जन्म मरण का रहस्य पता नही चलने देते है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#GoodMorning सूरज चाँद और हवा पानी,सांसो को रवानगी देते है