White इस दुनिया की चमक से दूर ,
उस सच्चाई के पास आया हु ,
मोह और माया का अंत है जहां ,
क्या राजा क्या रंक सभी एक है वहां,
ये वो जगह है जहां सभी आते है ,
एक भाव , एक भक्ति , एक श्रद्धा लिए ,
कोई हार कर आता है कोई जीत कर ,
मगर आता जरूर है उसके पास ,
क्योंकि इस दुनिया की चमक से दूर ,
एक सच्चाई है जहां सभी को जाना है ,
जीते हुए या सांस थमने के बाद ।।
_ सृजन जैन
©srajan jain
#sad_quotes