Unsplash चलो आखिरी बार एक सौदा करते ह चलो दोनों एक | हिंदी शायरी

"Unsplash चलो आखिरी बार एक सौदा करते ह चलो दोनों एक साथ आन्हे भरते ह चलो देखते ह कौन कितना रोता ह चलो देखते ह कौन जल्दी सोता ह छीन रहे हो मुझसे मेरा हक़ चलो देखते ह तुम पर हक़ कौन करता ह हमारा मरना तो तुम्हे दिखा नहीं चलो देखते ह हमसे ज्यादा कौन मरता ह जान जान कहते ह हम तुम्हे सारा दिन सायद अब जान कहना तुम्हे गवारा नहीं ज़ब से रहते हो तुम हमसे रूठें रूठें तब से हमने खुदको सवारा नहीं खाली दिन काली राते बची ह अब मेरे करीब में कभी थे हरे भरे पल भी मेरे नसीब में एक तू ही सहारा ह मेरी जिंदगी का एक तू ही किनारा ह मेरी बंदगी का चलो तुम्हे में और मुझे तुम बनाते ह मेरी ह्रदय की पीड़ा को समझ जाना कैसे बेरंगों मै तुम्हे रंगों से सजाते ह चलो एक बार इन आँखों से देखो मुझे छू लो इन गर्म साँसो से मेरे बदन को कर दो शांत मेरे रूह की अगन को चलो फिर से इन हवाओ को पकड़ते ह चलो फिर एक दूसरे को जकड़ते ह देखो हमें फिर से इन आंसुओ की आड़ मै कैसे तुम बिन हम मरते ह छोड़ कर जायेंगे ज़ब हम इस दुनिया को तब देख लेना हम कितना प्यार करते हैं। 💔💔💔💔💔💔💔💔 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺 ©mannu nagar "

 Unsplash चलो आखिरी बार एक सौदा करते ह
चलो दोनों एक साथ आन्हे भरते ह
चलो देखते ह कौन कितना रोता ह
चलो देखते ह कौन जल्दी सोता ह
छीन रहे हो मुझसे मेरा हक़
चलो देखते ह तुम पर हक़ कौन करता ह
हमारा मरना तो तुम्हे दिखा नहीं
चलो देखते ह हमसे ज्यादा कौन मरता ह
जान जान कहते ह हम तुम्हे सारा दिन
सायद अब जान कहना तुम्हे गवारा नहीं
ज़ब से रहते हो तुम हमसे रूठें रूठें
तब से हमने खुदको सवारा नहीं
खाली दिन काली राते बची ह अब मेरे करीब में
कभी थे हरे भरे पल भी मेरे नसीब में
एक तू ही सहारा ह मेरी जिंदगी का
एक तू ही किनारा ह मेरी बंदगी का
चलो तुम्हे में और मुझे तुम बनाते ह
मेरी ह्रदय की पीड़ा को समझ जाना
कैसे बेरंगों मै तुम्हे रंगों से सजाते ह
चलो एक बार इन आँखों से देखो मुझे
छू लो इन गर्म साँसो से मेरे बदन को 
कर दो शांत मेरे रूह की अगन को 
चलो फिर से इन हवाओ को पकड़ते ह 
चलो फिर एक दूसरे को जकड़ते ह 
देखो हमें फिर से इन आंसुओ की आड़ मै 
कैसे तुम बिन हम मरते ह 
छोड़ कर जायेंगे ज़ब हम इस दुनिया को 
तब देख लेना हम कितना प्यार करते  हैं।
💔💔💔💔💔💔💔💔
🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺

©mannu nagar

Unsplash चलो आखिरी बार एक सौदा करते ह चलो दोनों एक साथ आन्हे भरते ह चलो देखते ह कौन कितना रोता ह चलो देखते ह कौन जल्दी सोता ह छीन रहे हो मुझसे मेरा हक़ चलो देखते ह तुम पर हक़ कौन करता ह हमारा मरना तो तुम्हे दिखा नहीं चलो देखते ह हमसे ज्यादा कौन मरता ह जान जान कहते ह हम तुम्हे सारा दिन सायद अब जान कहना तुम्हे गवारा नहीं ज़ब से रहते हो तुम हमसे रूठें रूठें तब से हमने खुदको सवारा नहीं खाली दिन काली राते बची ह अब मेरे करीब में कभी थे हरे भरे पल भी मेरे नसीब में एक तू ही सहारा ह मेरी जिंदगी का एक तू ही किनारा ह मेरी बंदगी का चलो तुम्हे में और मुझे तुम बनाते ह मेरी ह्रदय की पीड़ा को समझ जाना कैसे बेरंगों मै तुम्हे रंगों से सजाते ह चलो एक बार इन आँखों से देखो मुझे छू लो इन गर्म साँसो से मेरे बदन को कर दो शांत मेरे रूह की अगन को चलो फिर से इन हवाओ को पकड़ते ह चलो फिर एक दूसरे को जकड़ते ह देखो हमें फिर से इन आंसुओ की आड़ मै कैसे तुम बिन हम मरते ह छोड़ कर जायेंगे ज़ब हम इस दुनिया को तब देख लेना हम कितना प्यार करते हैं। 💔💔💔💔💔💔💔💔 🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺 ©mannu nagar

#lovelife #शायरी #Nojoto #hindipoetry #Love #Pyar #Dhokha @M.K Meet @SIDDHARTH.SHENDE.sid @–Varsha Shukla @Vikram vicky 3.0 @Sethi Ji @Adhuri Hayat

People who shared love close

More like this

Trending Topic