White यात्रा सरल तो नहीं
फिर भी चलना होगा
ठोकर खा कर भी
हमें संभालना होगा
आवाज कोई दे अगर
तो रुकना नहीं
तुम्हें दरिया पार कर
निकलना होगा
तुम भगवान नहीं
समस्याएं छोटी हो
या बड़ी फिर भी
धैर्य रखना होगा
गिरकर खानी है चोट
समझना होगा
©शीतल श्रेष्ठ
#engineers_day