तेरी बारी भी आए खुदा करे,
किसी को तुझे भी पसंद करना पड़े..
तुझे निर्णय लेने को सब कहा करे,
तू वक्त थोड़ा और मांगा करे..
फिर भी वो एहसास ना पनपा करे ,
जैसा महसूस तू मेरे आसपास करे ..
आख़िरकर तू भी कहीं समझौता करे ,
एहसासों का वार तुझपे उल्टा पड़े..
तब जाके मेरा दर्द तू समझा करे..
©जोतुष
#lonely #JSdiary #Dard