"New Year 2025 मेरे उन सभी दोस्तों को भी नए साल की मुबारकबाद जिन्होंने मुझसे मुंह मोड़ रखा है।
वो शायद मुझसे नाराज हो लेकिन मैने उन सभी को अपनी यादों में बसा रखा है।
वो शायद मुझसे मिलने ना आ पाए
लेकिन मैने उनको अपने दिल में मोतियों कि तरह सजा रखा हैं।
वो शायद लाख खफा हो जाएं मुझसे पर मैने उनसे अपना रिश्ता हमेशा बनाए रखा है।
वो शायद मुझे इस साल मै मिल न पाए लेकिन मैने उनको अपनी हर दुआ मै मांग रखा है।
©mannu nagar"