कभी कभी सुबह काम पे जाने के लिए मत उठा करो,
सुबह को सुबह समझने के लिए उठा करो,
चिड़ियों की चहचहाहट सुनो, सूरज की पहली किरण को छुओ,
एक कप चाय बना उसे पीते हुए काले आसमान को हल्का नीला होते हुए देखो
अच्छा सा लगेगा और फिर तुम जो भी काम करोगे उसमें
मन सा लगेगा।।