चलो चाहत सजाते हैं
हम प्यार की एक नयी दुनियां बसाते हैं
जहां मुसव्वरी(चित्रकारी) से बनी हो दीवारें
दरवाजो से ना आए शक की गुंन्जाइशे
हो रोशनी से भरी खिड़कियां
बस प्यार रहे हम दोनों के दरमियां
छत पर बिखरे हों कयी सितारे
एक चादर में सिमटे हो जज्बात हमारे
हर तरफ खुशियों का बसेरा हो
वो घर बस तुम्हारा और मेरा हो
चलो चाहत सजाते हैं
हम प्यार की एक नयी दुनियां बसाते हैंं
©Garima Srivastava
#Hum #nojoto#chalochahatsjatehi#hindiwriter#poetry#lovewriting