पल्लव की डायरी
प्यासी दिल्ली दम तोड़ती
नकारापन सियासत का है
माफियाओ का जॉल चहुँ ओर बिछा है
जो किल्लत पानी की पैदा करता है
धमक कितनी नेताओ की दिल्ली में
मंत्री पीएम तक यहाँ निवास करता है
कौन परवाह करे आम जनता की
रोज व्यथित अनगिनित समस्याओ से होता है
ठीकरा हरियाणा के नाम फोड़ते पानी के लिये
खुद का सिस्टम दिल्ली को दे ना पाये
दिल वाली दिल्ली प्यासी जूझ रही है
हलक उसका सूखा जाता है
प्रवीण जैन पल्लव
©Praveen Jain "पल्लव"
#delhiearthquake दिल वाली दिल्ली प्यासी जूझ रही,हलक उसका सूखा जाता है
#nojotohindi