हमारे पास कौन सी दौलत है
जो कोई लूट लेगा
सपने ही तो है बस हमारे पास
और वो भी देखना छोड़ देंगे
तो जिंदगी को काबिल कैसे बनाएंगे
अगर बर्बाद हो भी गई जिंदगी तो हमारा क्या ले जाएगी
हम पूरी किताब लिखने के बाद भी
खुद की नजरों में शायर थे
और लोग दो एक तीन लाइन बोलने पर भी
पूरी दुनिया से सुर्खियां बटोर कर ले गए
एक तरह दुनिया मजे लेती रही
एक तरफ अपनी जिंदगी थोड़ी-थोड़ी करके लुटती रही
Rakib Shayar Aadi
आदि जो हम पर हर तरह के सवाल करता है
सुना है वो आपके शहर में कमाल करता है
Rakib Shayar Aadi
मेरा घर भी तूने अपनी कलम से लूटा होगा
फिर तू किस बात पर रब या खुदा होगा
Rakib Shayar Aadi
आदि ने अपना हर अहले दिल घुट घुट कर लिखा होगा
कत्ल भी मेरे दिल ए अंदाज का तेरे फरिश्तों ने किया होगा
Rakib Shayar का दिल ए हाल
Aadi का हाल ए दिल
©Rakib Shayar Aadi का दिल ए अंदाज
#Thinking