White
मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही,
अदाकारी भी हम सच्ची करते है,
नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे,
फिर भी हम आप से ही इश्क करते है,
लड़ी जाए जंग दो तरफा,
तो बड़ी होती है,
एक तरफा ही सही लेकिन,
एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है,
तुम सौदागर हो,
मुनाफा ही देखोगे,
हम सब कुछ लुटा कर भी,
हिसाब ना रखा खुद का कभी....
©Ajay Chaurasiya
#love_shayari