Ajay Chaurasiya

Ajay Chaurasiya Lives in Mumbai, Maharashtra, India

engineer शायर

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरी तन्हाइयों के चार दोस्त है, तीन दीवारें और एक खिड़की, दीवारें आसरा देती है किसी के होने का, खिड़की दिखाती है बाहर की दुनिया, और समझती है तुम अकेले कहा हो ? ये पेड़ है, पंछी है, हवा है, तुम हो, जब दीवारों से बात करते करते थक जाता है मन, तब खिड़की से कोई चिड़िया आवाज दे बुलाती है, हवाएं गुनगुनाती है गीत कोई, सूरज ढलते अलविदा कर रहा होता है मुझे, कल फिर सुबह लौट आने के वादे के साथ, रात यादों में सिमटने आती है, चांद हंसता है देख मुझे, एक दोस्त और है किताबें, जो ले जाती है उनकी दुनिया दिखलाने मुझे, मेरे यह दोस्त मेरी तन्हाई बांटते है, मुझे अपना जानते है, और कहते है अकेले कहा हो तुम ? ©Ajay Chaurasiya

#कविता #Akele  मेरी तन्हाइयों के चार दोस्त है,
तीन दीवारें और एक खिड़की,
दीवारें आसरा देती है किसी के होने का,
खिड़की दिखाती है बाहर की दुनिया,
और समझती है तुम अकेले कहा हो ?
ये पेड़ है, पंछी है, हवा है, तुम हो,
जब दीवारों से बात करते करते थक जाता है मन,
तब खिड़की से कोई चिड़िया आवाज दे बुलाती है,
हवाएं गुनगुनाती है गीत कोई,
सूरज ढलते अलविदा कर रहा होता है मुझे,
कल फिर सुबह लौट आने के वादे के साथ,
रात यादों में सिमटने आती है,
चांद हंसता है देख मुझे,
एक दोस्त और है किताबें,
जो ले जाती है उनकी दुनिया दिखलाने मुझे,
मेरे यह दोस्त मेरी तन्हाई बांटते है,
मुझे अपना जानते है,
और कहते है अकेले कहा हो तुम ?

©Ajay Chaurasiya

#Akele

11 Love

White मेरे पास एक तस्वीर है, तस्वीर में एक दुनिया है, उस दुनिया में तू है, तेरी यादें है, जहां तू सिर्फ मेरा है, पाने खोने के डर से बहुत दूर, मेरे पास एक तस्वीर है, तस्वीर में एक दुनिया है.... ©Ajay Chaurasiya

#तस्वीर #शायरी  White मेरे पास एक तस्वीर है,
तस्वीर में एक दुनिया है,
उस दुनिया में तू है, तेरी यादें है,
जहां तू सिर्फ मेरा है,
पाने खोने के डर से बहुत दूर,
मेरे पास एक तस्वीर है,
तस्वीर में एक दुनिया है....

©Ajay Chaurasiya

White परिवर्तन क्या है ? कली का फूल होना ? या फूल की माला ? परिवर्तन बदलाव है प्रकृति का ? या है वो खेल परस्तिथियो का, नियति क्या है ? सफर में रहना , या कही ठहर जाना ? मंजिल की आस लगाए बैठे रहना, या सतत कर्म को प्राथमिकता देना ? पंचतत्व क्या है ? जिनके जुड़ाव से निर्मिती ? या अलगाव से मृत्यु ? मृत्यु क्या है ? अंत है किसी किस्से का ? या प्रारंभ है किसी जीवन का ? सत्य क्या है ? परिवर्तन ? मृत्यु ? कर्म या नियति ? ©Ajay Chaurasiya

#कविता #Satya  White परिवर्तन क्या है ?
कली का फूल होना ? या फूल की माला ?
परिवर्तन बदलाव है प्रकृति का ?
या है वो खेल परस्तिथियो का,
नियति क्या है ?
सफर में रहना , या कही ठहर जाना ?
मंजिल की आस लगाए बैठे रहना,
या सतत कर्म को प्राथमिकता देना ?
पंचतत्व क्या है ?
जिनके जुड़ाव से निर्मिती ?
या अलगाव से मृत्यु ?
मृत्यु क्या है ?
अंत है किसी किस्से का ?
या प्रारंभ है किसी जीवन का ?
सत्य क्या है ?
परिवर्तन ? मृत्यु ? कर्म या नियति ?

©Ajay Chaurasiya

#Satya

13 Love

कुछ गम है ? आओ बांट लेते है, एक कप और चाय लेते है.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी  कुछ गम है ?
आओ बांट लेते है,
एक कप और चाय लेते है....

©Ajay Chaurasiya

चाय

17 Love

White मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही, अदाकारी भी हम सच्ची करते है, नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे, फिर भी हम आप से ही इश्क करते है, लड़ी जाए जंग दो तरफा, तो बड़ी होती है, एक तरफा ही सही लेकिन, एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है, तुम सौदागर हो, मुनाफा ही देखोगे, हम सब कुछ लुटा कर भी, हिसाब ना रखा खुद का कभी.... ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी #love_shayari  White 
मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही,
अदाकारी भी हम सच्ची करते है,
नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे,
फिर भी हम आप से ही इश्क करते है,
लड़ी जाए जंग दो तरफा,
तो बड़ी होती है,
एक तरफा ही सही लेकिन,
एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है,
तुम सौदागर हो,
मुनाफा ही देखोगे,
हम सब कुछ लुटा कर भी,
हिसाब ना रखा खुद का कभी....

©Ajay Chaurasiya

#love_shayari

16 Love

White कौन समझ पाया है पीढ़ा मन की, चहरे की मुस्कान से ? ©Ajay Chaurasiya

#मराठीशायरी #मन  White कौन समझ पाया है पीढ़ा मन की,
चहरे की मुस्कान से ?

©Ajay Chaurasiya

#मन की पीढ़ा

17 Love

Trending Topic