"White इस दीप पर्व पर संजोना कुछ रिश्ते..!
कुछ साथ कभी न समाप्त होने वाला प्रेम जो अक्षय हो,
अजय हो सही हो.. !
सच्चा हो,
अपनी अपूर्णता के साथ भी पूर्ण हो.
कुछ रिश्ते, कुछ लोग क्योंकि दिए घर में..!
लोग जीवन में उजाला करते हैं.
©Gyanendra Kumar Pandey"