White हे स्वर की देवी नमोस्तुते
करुणामयी भव तार दे..
है बसंत पंचमी की प्रभा
वर दे सरस्वती वरप्रदा
विद्या विनय भंडार दे
करुणामयी भव तार दे..
हे शारदे कमलसना
वागेश्वरी हंसासना
तेरी शरण माँ प्यार दे..
करुणामयी भव तार दे..
ये हिन्द की पावन धरा
तेरी कृपा का है आसरा
कण कण कृपा से संवार दे
करुणामयी भव तार दे..
अज्ञान से प्रतिकार हो
निर्मल हृदय अविकार हो
ऐसा सरल संसार दे
करुणामयी भव तार दे..
नयनों में हो न तम कभी
भटकें न राहें हम कभी
वीणा की वो झंकार दे
करुणामयी भव तार दे..
©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
#माँ सरस्वती
हे स्वर की देवी नमोस्तुते करुणामयी भव तार दे.. है बसंत पंचमी की प्रभा वर दे सरस्वती वरप्रदा विद्या विनय भंडार दे करुणामयी भव तार दे.. हे शारदे कमलसना वागेश्वरी हंसासना तेरी शरण माँ प्यार दे.. करुणामयी भव तार दे.. ये हिन्द की पावन धरा तेरी कृपा का है आसरा कण कण कृपा से संवार दे करुणामयी भव तार दे.. अज्ञान से प्रतिकार हो निर्मल हृदय अविकार हो ऐसा सरल संसार दे करुणामयी भव तार दे.. नयनों में हो न तम कभी भटकें न राहें हम कभी वीणा की वो झंकार दे करुणामयी भव तार दे..