White दिल का धड़कना भी एक दिन बन्द हो जाएगा
जब मेरा शब्द मेरे सीने में कहीं खो जाएगा
युही हँसाने निकला हूँ सारे ज़माने को अपने हुनर से
देखना मेरे मरने के बाद मेरा दुश्मन भी रो जाएगा
दुनिया में आ कर कुछ अच्छा काम कर ले
आज अपनी मोहब्बत का इज़हार सारे आम कर ले
जो जागता हैं अक्सर चाँदनी रातों को किसी अपने की तलाश में
एक दिन वोह " शायर " आंखें मुंद कर सुकून की नींद सो जाएगा
होता हैं हमेशा बुरा अच्छाई के साथ
यहाँ हर कोई रहता हैं अपनी तन्हाई के साथ
सदा चलना धर्म की रहा पर , छोड़ कर अपनों और परायों का फर्क
फ़िर सारा ज़माना तेरा , और तू सारे ज़माने का हो जाएगा
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
♥️🌟 धर्म का संसार 🌟♥️
♥️🌟 धर्म का प्रसार 🌟♥️
#GoodMorning
#Sethiji
#11nov
#Trending