दिल अब जिसके लिए धड़कता है वो तुम हो
सांसो मे जिसकी खुशबु है वो तुम हो
मेरी नस नस मे जो बनकर लहू बहता है वो तुम हो
केसे बताऊँ केसे दिखाऊँ मेरे दिल मे कितनी मोहब्बत है तेरे लिए
मेरे जीने की अंतिम आश है वो तुम हो
मेरी धड़कन मे सांसो से भी पास है वो तुम हो
©Rohan Rajasthani
#Crescent