White कभी बिखरा मैं तो तुम मुझे संभाल लेना
कहीं अंदर से मैं टूट ना जाऊं
और हाथ पकड़कर संग ले चलना मुझे तुम
कहीं इस ज़माने की भीड़ में मैं छूट न जाऊँ
और जो ये बात-बात पर किनारा कर लेते हो मुझसे
कहीं तुम्हें मनाते-मनाते मैं खुद से ही ना रूठ जाऊं
©BY KHADUUS
#good_night