हम सारी उम्र जीवन की भागम दौड़ में व्यस्त रहते हैं
कभी अच्छी नौकरी की तलाश में
कभी अच्छे जीवन साथी की तलाश में
तो कभी हमें समझने वाला हो, उसकी तलाश में
इन सारी चीजों में हम खुद को ही भूल जाते हैं
हमें खुद को भी ढूंढना चाहिए
अपने गुण-अवगुण, अपनी अच्छाई-बुराई को जानना चाहिए
खुद को डेवलपमेंट करने की जरूरत होनी चाहिए
वाह वाह.... 👌 👌 👏