White लिख रहा तुम पे गज़ल तुम गुन गुना के देख लो। | हिंदी शायरी Video

"White लिख रहा तुम पे गज़ल तुम गुन गुना के देख लो। है अभी तुमसे मुहब्बत आजमा के देख लो।। है लिखी हर इक कहानी तेरे मेरे इश्क़ की। रह गया क्या कुछ अधूरा तुम मिला के देख लो।। इश्क़ होता है ये क्या अब हमने जाना है सनम। हमने तो है कर लिया तुम दिल लगा के देख लो।। आप आते ख़्वाब में फिर आप से होकर जुदा। रोक लो यादों को अपनी खत जला के देख लो।। जीने की कुछ तो वजह दे दो मुझे मेरे हुजूर। जी रहे किस हाल में हम तुम ही आ के देख लो।। चंद कदमों की है दूरी तेरे मेरे दरमिया। कुछ कदम हमने चले कुछ तुम उठा के देख लो।। ©Raj Guru "

White लिख रहा तुम पे गज़ल तुम गुन गुना के देख लो। है अभी तुमसे मुहब्बत आजमा के देख लो।। है लिखी हर इक कहानी तेरे मेरे इश्क़ की। रह गया क्या कुछ अधूरा तुम मिला के देख लो।। इश्क़ होता है ये क्या अब हमने जाना है सनम। हमने तो है कर लिया तुम दिल लगा के देख लो।। आप आते ख़्वाब में फिर आप से होकर जुदा। रोक लो यादों को अपनी खत जला के देख लो।। जीने की कुछ तो वजह दे दो मुझे मेरे हुजूर। जी रहे किस हाल में हम तुम ही आ के देख लो।। चंद कदमों की है दूरी तेरे मेरे दरमिया। कुछ कदम हमने चले कुछ तुम उठा के देख लो।। ©Raj Guru

#Couple PФФJД ЦDΞSHI @Javitri Shukla @Jack Sparrow @Neha verma @Sethi Ji @poonam atrey अदनासा- @Sn Choudhary @Rajkumar Gil @Anupriya

People who shared love close

More like this

Trending Topic