मेरे ख्वाबों की रानी हो तुम,
मैं तेरे ख्यालों का राजा बन जाऊं।
हकीकत में ना सही मेरी बाते,
मेरे ख्यालों में कहानी तुम्हें सुनाऊं।
कभी आएगी कोई शाम सुहानी,
तुम्हें सपनों के बाहर पाऊं।
बाते खुद की नहीं,
बिन कहे तुम्हें समझ जाऊं।
यही एक ख़्वाब हैं मेरा,
तुम्हें हर जन्म अपना बनाऊं।
©आधुनिक कवयित्री
#Sunrise