White प्यार मांग लेना, आएं जब भी तेरे द्वारे,
साथ मांग लेना, आएं जब भी तेरे द्वारे,
अगर स्नेह देख हमको जागे,
तो स्नेह से बात कर, हाथ मांग लेना,
पर जब हो तुम हमसे दूर तो,
ना रोना हमको याद कर,
अपने हृदय की धड़कनों में,
हमको याद कर, ढूंढ लेना,
और थोड़ी देर अकेले बैठ कर,
हमको याद कर थोड़ा मुस्कुरा कर,
शरमा भी लेना......
©P 4 seven
#lonely_quotes