"खुद पर काम करो तुम,"स्वंम बुद्ध" बन जाओ।
कुंदन से तपकर खुद तुम,स्वंम शुद्ध बन जाओ।।
तुम मूल्यवान खुद ही हो,तुम कीमत अपनी जानो।
खुद में खोजो तुम खुद को,खुद को ही तुम पहचानो।।
तुम स्वंम शक्तिशाली हो,अद्भुत शक्ति है समाई।
तप,ध्यान किया जो स्व का,उस उस ने है ये पाई।।
नही कठिन कुछ भी है,जो चाहो वो तुम पा लो।
अपने अंतर के बल पे,सृष्टि को चाहे झुका लो।।
खुद पर काम करोगे,नाकाम नही कुछ होगा।
तन मन जीवन निखरेगा,अविराम तुम्हे सुख होगा।।
#Buddha_purnima