Buddha Purnima
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  **बौद्ध धर्म शांति का धर्म** 

  जब -जब मन उदास होता है, 
चली जाती हूँ मैं, 
अपनी खिड़की पर, 
औ'घंटों निहारती हूँ 
उस पीपल के पेड़ को, 
जो सदा की ही भांति 
शांत,मौन और स्थिर भाव से, 
हिलते हुये मुझे धैर्य औ साहस देता है। 
 
ऐसा लगता है.!! 
मानों कह रहा हो 
"जिंदगी के रहस्य को समझो, 
मगर उलझो मत, 
उसे जिओ,मगर रोओ मत। 
 
इसी जीवन को  
समझने की चाह ने, 
राजकुमार सिद्धार्थ को
 "बुद्ध " बना दिया । 
पर.. 
एक सच है, 
मुझमें ही सारी शांति निहित  है।

©shailja ydv

बुद्ध पूर्णिमा

180 View

” ज्ञान ध्यान से पैदा होता‌ है ओर ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है इसलिए ज्ञान की प्राप्ति ओर हानि के इस दोहरे मार्ग को जानकर, व्यक्ति को खुद को इस तरह साधना चाहिए कि ज्ञान में वृद्धि हो “ ©Deep Kumar

#Buddha_purnima #Quotes  ” ज्ञान ध्यान से पैदा होता‌ है ओर ध्यान के बिना ज्ञान खो जाता है इसलिए ज्ञान की प्राप्ति ओर हानि के इस दोहरे मार्ग को जानकर, व्यक्ति को खुद को इस तरह साधना चाहिए कि ज्ञान में वृद्धि हो “

©Deep Kumar

” एक जागे हुए व्यक्ति को रात बड़ी लंबी लगती है, एक थके हुए व्यक्ति को मंजिल बड़ी दूर नज़र आती है इसी तरह सच्चे धर्म से बेखबर, मूर्खो‌ के लिए जीवन- मृत्यु का शिलशिला भी उतना ही लंबा होता है “ ©Deep Kumar

#Buddha_purnima #GautamBuddha #Quotes #buddha  ” एक जागे हुए व्यक्ति को रात बड़ी लंबी लगती है, एक थके हुए व्यक्ति को मंजिल बड़ी दूर नज़र आती है इसी तरह सच्चे धर्म से बेखबर, मूर्खो‌ के लिए जीवन- मृत्यु का शिलशिला भी उतना ही लंबा होता है “

©Deep Kumar

” अज्ञानी व्यक्ति एक बैल के समान है वह ज्ञान में नहीं बल्कि आकार में बढ़ता है “ ©Deep Kumar

#Buddha_purnima #GautamBuddha #jaybhim #Quotes #buddha  ” अज्ञानी व्यक्ति एक बैल के समान है वह ज्ञान में नहीं बल्कि आकार में बढ़ता है “

©Deep Kumar

” क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से ,स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है “ ©Deep Kumar

#Buddha_purnima #GautamBuddha #Quotes #buddha  ” क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से ,स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है “

©Deep Kumar
#sachin_sen647 #Quotes  मैं इंसानियत में बसता हूं 
और लोग मुझे धर्म मजहबो में ढूंढने लगे हैं...!

©sachin sen647
Trending Topic