White शीर्षक: तन्हाइयों ने
तन्हाइयों ने मुझे इतना ही समझाया है
जो तुमने खोया उसको ही हम ने पाया है
हमनें तो उन्हें सिर्फ गले से ही लगाया है
तन्हाइयों....
भूल गए जो तुम्हें उनसे क्यों दिल लगाया है ?
याद क्यों करते उन्हें जिन्होंने तुम्हें रुलाया है ?
गैर हुए रिश्तों ने किस को फिर अपनाया हे ?
तन्हाइयों.....
जो भ्रम तुमने अपनाया वो तुम्हारा साया है
बदलते जज्बातों में हर अपनापन पराया है
स्वार्थ की दुनिया में कहीं धूप कहीं छाया हे
तन्हाइयों...
मत रो बंधु तेरी तन्हाइयों ने ये ही तो बताया है
तेरी मुस्कानों ने न जाने कितनों को हंसाया हे
प्रेम के फूलों की तरह जिया तूं यही बताया है
तन्हाइयों ने...
🌷🌷🌷
तन्हां वो ही होते हे जो जग के लिऐ जी ते है
अनुभव के मसीहा हर गम को ऐसे ही सहते है
मुस्कराहट देने वाले सदा खिलौना बन रहते है
तन्हाइयों ने....
✍️ कमल भंसाली
©Kamal bhansali
#Hope तन्हाइयों ने
# कमल भंसाली