White दिल ने, दिल को, दिल से कहा!
तू मेरा साथी, तू ही मेरा हमराह।
तू पास हो तो सफर भी सुहाना!
वरना ये रस्ता, ये धूल, ये आह।
चाँद सा चेहरा, चांदनी सी चमक!
दीद को तड़पे, मेरी बेबस निगाह।
हर पल मुझे तेरी आहट मिली!
हर गली, हर मोड़, हर एक राह।
दिल ने, दिल को, दिल से कहा!
तू मेरा हमराह, तू मेरा गुमराह।
©महज़
#Thinking