White मामा हैं जिनके प्यारे से अल्फा, बीटा, गामा,
खोपडी में भरा पड़ा है उनके बहुत सारा तांबा,
एल्युमिनियम जैसी उनके नसों का ही प्रभाव है,
करंट हो या इंजन दिन रात दौड़ाने का प्रस्ताव है,
कर्म है जननी और परिश्रम है जिनकी सेवा,
उनके मूलमंत्र विकास से देश को मिलता है मेवा,
वो अथकते बलवान हैं-चेष्ठा के धनवान हैं,
गर्वित हूं हमारे देश के इंजिनियर महान हैं..
प्यारे इंजिनियर दोस्तों को,
“ अभिंयता ” दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!
©शुभ'म
#engineers_day