White
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
💗 इश्क़ की जुदाई , इश्क़ की विदाई 💗
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
इश्क़ ने आज अंगराई ली हैं
तूने आज फ़िर मुझसे लड़ाई की हैं
क्यों भोली बनाती हो सबके सामने ऐ मेरे सनम
जब तुमने अकेले में मेरे मुँह पर मेरी बुराई की हैं
लगता तुमने भी मोहब्बत की पढ़ाई की हैं
इसलिए सबके सामने मुझसे बेवफाई की हैं
कभी किसी को प्यार का रोग ना होए
मैंने आज अपने ख़ुदा से यह दुहाई की हैं
मेरे महबूब ने मोहब्बत की रुस्वाई की हैं
मेरी चाँदनी रातों की तन्हाई की हैं
जला कर उनकी तस्वीरों को ऐ मेरे ख़ुदा
मैंने उनकी अपनी ज़िन्दगी से विदाई की हैं
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
🩷🩷 इश्क़ की तन्हाई 🩷🩷
🩷🩷 इश्क़ की परछाई 🩷🩷
#GoodMorning
#Sethiji
#11nov
#Trending